त्यौहारों को लेकर एएसपी ने पुलिस बल के साथ नगर में किया फ्लैग मार्च

कोच (जालौन) नवमी व दशहरा पर्व को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल अजीत कुमार सिंह के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ हुआ जो कि नगर के मुख्य मार्ग अमरचंद माहेश्वरी इंटर कॉलेज स्टेट बैंक चन्दकुआ सागर चौकी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए सीधा मारकंडेश्वर पहुंचा जहां भारी संख्या में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में चल रहे थे एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाएंगे जिसको लेकर नवमी दशहरा व विसर्जन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोंच में चार थानों का फोर्स व पीएससी बल लगाया गया है फ्लैग मार्च कर पुलिस ने सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाया इस दौरान एस एस आई विमलेश कुमार एसआई अशोक वर्मा एस आई शिवनारायण सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






