25 हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 3, 2025 - 19:00
 0  119
25 हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की थाना एट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 16/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह द्वारा की जा रही थी जिसमें अभियुक्त अपनी गैंग के साथ मिलकर फिश फूड के नाम से गायों की हत्या कर गौमांस को कूट रचित बा फर्जी दस्तावेज बनाकर चल से गौ मांस की तस्करी करने की अपराध में 25 हजार का इनामियां जाकिर पुत्र अब्दुल माजिद निवासी मोहल्ला 731 सेखान थाना अछनेरा जनपद आगरा उम्र करीब 62 वर्ष फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी और मुखबिरों का जाल बिछा रखा था दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त शंकरपुर चौकी थाना कुठौद के 3 सौ मीटर आगे कहीं भागने की फिराक में खडा है जिस पर प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह उप निरीक्षक रामवीर सिंह कांस्टेविल धीरज गौरव के साथ पहुंच गए और अभियुक्त जाकिर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन आपराधिक मुकद्दमें दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow