भगवान विश्वकर्मा मन्दिर की कल रखी जायेगी आधार शिला
कोंच (जालौन) भगवान विश्वकर्मा दिव्य वास्तुकार एवं शिल्पकार के रूप में जाने जाते हैं जिसमें यांत्रिकी और वास्तुकला के विज्ञान स्टेप्टा बेद के साथ श्रेय दिया जाता है जिन्होंने पांडुबों की माया सभा भगवान कृष्ण का द्वारका शहर और देवताओं के लिए कई शानदार हथियार आदि भगवान विश्वकर्मा के द्वारा निर्मित किये गए थे जिनके उपलक्ष्य में शिल्पकारों द्वारा 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है इसी को लेकर दिन मंगलवार को श्री पांचाल विश्वकर्मा नव युबक कल्याण समिति द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में उरई रोड स्थित माँ हुलका देवी मंदिर के बगल में विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मन्दिर की आधार शिला सुबह 11 बजे रखी जायेगी जिसमें सजातीय बंधुओं से उपस्थित होने का आह्वाहन किया गया यह जानकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने दी।
What's Your Reaction?