मोटर साइकिल मांगकर हुआ रफूचक्कर

कोंच(जालौन )थाना कैलिया के ग्राम पहाड़गांव निवासी कल्लू पुत्र शिवदयाल राजपूत ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 दिसम्बर 2023 समय करीब शाम 6 बजे की है जब मै अपने खेत पर था तभी अजय पुत्र व पता अज्ञात जो वृज किशोर पुत्र राम स्वरूप राजपूत निवासी पहाड़गांव का रिस्तेदार है और एक सप्ताह से उनके घर रह रहा था को मेरी मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स यू पी 92 एई 5047 को वृज किशोर का भतीजा जीतेन्द्र पुत्र कैलाश ने अजय को दिलाई थी तब से उसे मोटर साइकिल बापिस नहीं की जा रही है और वृज किशोर से पूंछने पर अजय का पता न बताकर गाली गलौच कर रहा है उक्त के सम्बंध में दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को थाना कैलिया व चौकी पहाडग़ांव में शिकायत की थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई कल्लू ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






