दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी एम एस वी इंटर कालेज कालपी में आयोजित दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का राष्ट्रगान करके प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी की मौजूदगी में सभी को धन्यवाद देकर धूमधाम पूर्वक समापन की घोषणा की।
बीती शाम को विधालय प्रांगण में आयोजित समापन समारोह में सीनियर शिक्षक नरेन्द्र यादव ने कहा कि तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जो प्रतिभा किया है उसमें खिलाड़ियों ने अनुशासित तरीके से भाग लिया है। उन्होंने प्रतिभा में सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी लोग खेल, कूद,दौड़, भाग से पूरी मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वाह करें इससे विद्यालय तथा कस्बे का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर
विद्यालयों के प्रभारियों,खिलाडी,विद्यालय के सभी प्रमुख अध्यापकों अशिवनी अवस्थी,वेद प्रकाश सुरेंद्र ,रतनदीप अनुरूद्ध कांत राहुल कुमार ,अतुल दिक्सित अजय और प्रतियोगताये सम्पन्न कराने वाले ऑफिसियल नरेन्द्र कुमार यादव ,वीरपाल, कमल सैनी ,कमल,केशव, कन्हैया मिश्रा आर्यन,पाल, ने राष्ट्रगान के बाद झंडा अवरोहण(उतारा)गया।
What's Your Reaction?