सुरक्षा उपकरण पहन कर ही काम करें सफाई कर्मचारी

Aug 4, 2023 - 18:03
 0  57
सुरक्षा उपकरण पहन कर ही काम करें सफाई कर्मचारी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/ जालौन कदौरा शुक्रवार को राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य पूजा बाल्मीकि कदौरा नगर पंचायत का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को परखा सफाई नायकों कर्मचारियों की समस्याओं को सुना उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरण पहनकर ही सफाई कर्मचारी काम करें

शुक्रवार को कदौरा नगर पंचायत सभागार मैं चेयरमैन रवि कांत शिवहरे मौजूदगी में निगरानी समिति के सदस्य पूजा बाल्मीकि ने समीक्षा बैठक में कहा कि कारों के प्रति लापरवाही ना बरतें जिम्मेदारी के साथ कार्यों का निर्वहन करें उन्होंने सुरक्षा उपकरण पहनकर कार्य करने के लिए जागरूक किया प्राइवेट स्तर पर सीवर टैंक साफ करने से पहले उनकी सूचना कदौरा नगर पंचायत को दें ताकि किसी की सरकार के नुकसान को रोका जा सके नगर पंचायत के अध्यक्ष रविकांत शिवहरेने कहा की साफ सफाई कर्मचारियों को सफाई करने एवं सुरक्षा की किट का वितरण किया जा चुका है सभी कर्मचारी अपनी अपनी वर्दी जूते दस्ताने पहनकर ही सफाई का कार्य करते हैं समीक्षा बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा कर्मचारियों को सफाई कराने के लिए शासन द्वारा करता था जरूरी सामान उपकरण तथा दी जा चुकी है किसी प्रकार की असुविधा सफाई के दौरान नहीं रहती कर्मचारियों ने नगर पंचायत प्रशासन की सराहना की है इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष रविकांत शिवहरे पवन गुप्ता अमित शिवहरे कर्मचारी प्रदीप रतन लाल विश्वकर्मा भरत प्रजापति दिलीप बल्लभ बाबू इत्यादि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow