समुदाय को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहीं फाइलेरिया ग्रसित रामश्री व गायत्री
रायबरेली, 4 अगस्त 2023 । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान चलाया जाएगा | इसके तहत लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जायेगी |
इसी क्रम में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) संस्था द्वारा सतावां ब्लॉक के चार गाँव सराय मुबारक, किलौली,बथुवा खास व जतुवा में फाइलेरिया रोगियों का समूह बनाया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया बीमारी के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है |
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं आशा नंदपुरगाँव की 65 वर्षीया रामश्रीऔर 28 वर्षीया सराय मुबारक निवासी गायत्रीअपने-अपने क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के साथ घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के बारे में बता रही हैं | दोनों ही फाइलेरिया पीड़ित बताती हैं कि पिछले कई वर्षों से फाइलेरिया रोग से पीड़ित हैंलेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यह रोग मच्छर के काटने से होता है | यह जानकारी उन्हें आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई और आशा दीदी ने यह भी बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है | अगर हो गई तो ठीक नहीं होती है केवल उसका प्रबंधन किया जा सकता है | इस बीमारी का इलाज केवल दवा का सेवन करना है | उन्होंने किसी वजह से दवा का सेवन नहीं किया और उन्हें इस बीमारी के साथ ही जीना पड़ रहा है | वह नहीं चाहती हैं कि किसी और को भी यह बीमारी हो | इसलिए वह आशा दीदी के साथ जाकर लोगों को यह बता रही हैं कि 10 अगस्त को जब आशा दीदी घर पर दवा खिलाने आयें तो दवा जरूर खाएं | इससे आप और आपके बच्चे बीमारी से सुरक्षित रहेंगे |
What's Your Reaction?