सरकारी राशन की दुकान चयन के प्रस्ताव को लेकर की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे तहसीलदार

Aug 20, 2023 - 17:21
 0  98
सरकारी राशन की दुकान चयन के प्रस्ताव को लेकर की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे तहसीलदार

माधौगढ़ (जालौन) - ग्राम के प्रथमिक स्कूल में 8 अगस्त को नई राशन की दुकान हेतु वोटिंग हुई थी जिसमे सुनीता देवी निवासी हंशूपुरा और रोशनी देवी निवासी डावर दोनो उम्मीदवार थी| एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में ग्राम के निवासियों ने वोटिंग की और एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी के द्वारा वोटिंग के आधार पर बनाए गए प्रस्ताव के खिलाफ सुनीता देवी ने उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के यहां कुछ बिंदु विशेष को लेकर अपात्ति लगाई 

जिसमे सुनीता देवी की तरफ से आरोप लगाया गया की मेरे लोगो को वोटिंग में शामिल नही होने दिया उसके पहले ही स्कूल में ताला लगा दिया गया | जिसके संदर्भ में आज तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा ग्राम में जाकर दोनो पक्षों की समस्या को लिखित में सुना और अपनी आख्या उपजिलाधिकारी को जल्द भेने की बात कही |

इस मौके पर ग्राम लेखपाल , ग्राम प्रधान नीरज गोस्वामी, प्रमुखरुप से उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow