बैठक कर सर्व समाज ने मृत्युभोज बन्द करने का लिया निर्णय

Jan 20, 2025 - 07:20
 0  216
बैठक कर सर्व समाज ने मृत्युभोज बन्द करने का लिया निर्णय

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  कोच विकासखंड के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा छिरावली में आज रविवार को श्री गोपाल जी मंदिर पर समस्त ग्राम वासियों ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की परंपरा को छोड़कर अपने परिजनों की मृत्यु पर जो त्रयोदशी भोज का आयोजन होता है उसके संबंध में एक अनुकरणीय पहल करते हुए सभी ग्राम वासियो ने एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखें उपरोक्त सभा के अनुसार मृत्यु भोज की परंपरा को समाप्त कर इस प्रकार के समाज उपयोगी कार्य किए जाने के लिए सभी को जागरुक करते हुए कहा कि समाज के हित में पुनीत कार्य जैसे किसी गरीब की कन्या की शादी में योगदान एवं कुछ वृक्ष आदि लगाये जाने पर जोर दिया गया और सब समाज के हित के दृष्टि गत सभी ने इस पहल का समर्थन किया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लखन फौजी छिरावली ने कहा मृत्यु भोज समाज की कुप्रथा है और मृत्यु भोज सिर्फ दिखावे के लिए किया जाता है मृत्यु भोज में मृतक के परिवार वाले और आए हुए लोग दुखी होते हैं मृत्यु भोज पर रुपए खर्च करना ठीक नहीं है मृत्यु भोज में भोजन करवाने वाला और करने वाला दोनों ही दुखी होते हैं सर्व समाज से निर्णय अनुसार व उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य होता है इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लखन फौजी व पूर्व प्रधान राघव राम एवं मानसिंह पहलवान सीताराम गोविंद सिंह चंदन सिंह मोहर सिंह मास्टर साहव रामस्वरूप दद्दू नेवा सिंह राजा राम सीताराम बड़े भाई राज मास्टर लाल्लू साडिल, सियाराम भगत पंडित पुरुषोत्तम महाराज रामकिशन राठौर गोपाल लाल्ला अनंतराम मनीराम राठौर चंदन सिंह बुद्ध सिंह भगवान दास अहिरवार आदि सर्व समाज के लोग युवा, वृद्ध बुजुर्ग गणमान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow