आगामी बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर हुआ एक बैठक का आयोजन

Sep 17, 2023 - 18:09
 0  64
आगामी बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर हुआ एक बैठक का आयोजन

कोंच जालौन बजरंग मन्दिर दोहर पर बुढवा मंगल आयोजन के सापेक्ष एक बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता श्री वैधेही शरण मास्साब ने की । बैठक में पिछली कार्यवाहियों की पुष्टि उपरांत अनंत चतुर्दशी पर मंदिर की हनुमानजी ध्वज पताका नगर भ्रमण कराने के संबंध में एवं बुढवा मंगल पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निश्चित हुआ कि ध्वज पताका इसी माह 23 सितंबर दिन शनिवार 24 सितंबर दिन रविबार को नगर में परम्परानुसार हनुमंत भक्तों की सेवादारी में भ्रमण करायी जायेगी तथा बुढवा मंगल दिनांक 26 सितंबर को मन्दिर पर ब्रह्ममुहूर्त से ही हनुमंत पूजन- दर्शन के साथ ही मेला - भंडारा आयोजन को सफ़लता पूर्वक संपन्न कराने के लिये व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया साथ ही बुढवा मंगल को दोपहर 3 बजे से आयोजित संगीतमय सुंदर कांड में सभी भक्तों से सम्मलित होने का भी आह्वान किया गया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राघवेन्द्र तिवारी, मंत्री विनय बाजपेई, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वबेले, संरक्षक आनंद दुबे, घनश्याम बाबुजी , गंगा चरण बाजपेई, एडवोकेट अवधेश दुबे,एडवोकेट राम नरेश तिवारी, गंगा राम स्वर्णकार, अखिलेश दुबे, विष्णु कांत दुबे, अनिलअनिल नगाइच, रंजन गोस्वामी, संजीव सोनी, कान्हा शुक्ला, रमाशंकर पाटकार , राजेन्द्र दुबे, अमरेंद्र दुबे, महेश पटैरिया, संजय दत्त दुबे, देवेंद्र ठाकुर, लला बाजपेई, वीरू सोनी, पवन खिलाड़ी, मनीष नगरीया, पिकेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। बैठक उपरांत सभी मन्दिर सेवादारो को मन्दिर के पुजारी श्री कमलेश महाराजजी ने हनुमानजी बब्बा का प्रसाद वितरण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow