अतिवृष्टि से मुहल्लों में घुसा पानी विधायक सहित प्रशासन ने लिया जायजा
कोंच (जालौन) मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले तो उफान पर थे ही वहीं साथ में बांधों का पानी ओवर फ्लो हो जाने के कारण स्थिति और खराब हो गयी इसके कारण नगर से निकला हुआ मलंगा नाला उफान पर आ गया क्योंकि करई बंधा का ओवर फ्लो पानी मलंगा नाला में ही आता है जिससे नगर के मुहल्ला गोखले नगर गांधी नगर मालवीय नगर के निवासियों के कई घरों में पानी भर गया और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए वहीं आवागमन रास्ते मे भी कहीं घुटनों तो कहीं कमर तक पानी भर गया है जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन को हुई तो वह एस डी एम ज्योति सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के साथ बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंच गए और वहां के हालात देखते हुए प्रशासन ने तत्काल ही मुहल्ला गोखले नगर स्थित चौबे पार्क तहसील स्थित विवाह घर और मुहल्ला पटेल नगर स्थित कमला नेहरू वालिका विद्यालय में राहत शिविर बनाकर उनके खाने पीने की व्यबस्था करवाते हुए प्रभाबित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया वहीं पालिका परिषद ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव डलवा दी जिससे लोगों को घरों से सुरक्षित निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है और जो लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द सरकार द्वारा दी जानी वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं और जो अधिक से अधिक मदद हो सकेगी उसे दिया जाएगा वहीं बाढ़ से जिन लोगों के मकान गिरे है उन्हें आवास दिए जाएंगे इस दौरान सभाषद अनिल वर्मा रविकांत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
????????????????????????????????????
*मूसलाधार बारिश से मुहल्ला गोखले नगर गांधी नगर और मालवीय नगर के कई क्षेत्र बने टापू*
????????????????????????????????????
*कोंच*(जालौन)दिन मंगलवार की रात्रि में शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने नगर के तीन मुहल्लों का हाल बेहाल कर दिया जिसमें मुहल्ला गांधी नगर गोखले नगर और मालवीय नगर के कई क्षेत्रों में इतना पानी जमा हो गया कि वह क्षेत्र टापू दिखने लगे जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया और जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवागमन के लिए ट्रेक्टर का सहारा लेना पड़ा तब कहीं जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले सके अब ऐसे में आम जनमानस के पास शासन प्रशासन व सरकार के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि इस जलमग्न क्षेत्र में उनके मकान तो धराशायी हुए है साथ ही साथ जानवरों के भी हाल बेहाल हैं अगर अब और वर्षा होती है तो इन क्षेत्रों के और भी लोगों का जीना संकट भरा हो सकता है।
What's Your Reaction?