नगर के पहले अल्ट्रासाउंड केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर तथा आसपास के लोगों को अब अल्ट्रासाउंड की जांच करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। रविवार को एक निजी प्राइवेट चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड केंद्र का क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा उद्घाटन किया गया। रविवार की दोपहर को स्थानीय नगर के बाईपास हाईवे अमलतास स्थित किलकारी मेडिकल केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य गोष्टी में बोलते हुए विधायक ने कहा कि रोग से बचाव के लिए बेहतर खान-पान की बेहद जरूरत है। इसलिए स्वास्थ्य प्रति लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। इस मौके पर कानपुर से पधारे डॉक्टर फैजान अंसारी, डॉ. अयूब राइन डॉ. ए.एम खान एवं चिकित्सकों के द्वारा विचार प्रकट किए गए। केंद्र का संचालक डॉक्टर आफताब आलम ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जैनुल आब्दीन, मनोज चतुर्वेदी, यूनुस रहमानी, सलीम अंसारी समेत भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?