एनजीटी टीम ने क्षेत्र में दी दस्तक, कदौरा ब्लॉक की गौशालयों की देखी हकीकत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा /जालौन मंगलवार को एनजीटी की टीम ने नगर मे दस्तक दी इस दौरान उन्होने जिले के प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर गौशालाओं सम्बन्धी जानकारी ली है। मालूम हो कि गत वर्ष पवन कुमार निवासी कदौरा द्वारा कान्हा गौशालाओं में नियमों का अनुपालन न करने की शिकायत की थी जिसकी जांच एनजीटी को सौंप गयी है। जो काफी दिनो से कदौरा क्षेत्र में गौशालाओं की जांच कर रही है जिसमें वह लगभग तीन दर्जन गौशालाओं पर जुर्माना लगाचुकी है और अभी उनकी जांच जारी है मंगलवार को यूपीएनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसपी एस राठौर तथा पूर्व सचिव यूपी अनन्त कुमार सहित चार सदस्यीय टीम ने दस्तक दी है मंगलवार को टीम ने क्षेत्र में जाने से पहले पीड़ब्लूडी गेस्ट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की गौशाला संबंधी जानकारी ली है इसी बाद टीम ने कदौरा ब्लाक क्षेत्र मटरा, इमलिया, गरैही,सहित कई गौशालाओं की हकीकत पारखी है वही क्षेत्र में एनजीटी टीम ने दस्तक से नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों के साथ ब्लॉक के जिम्मेदारों मे भी हड़कंप मंचा है।
What's Your Reaction?