बी. एस. पी. प्रदेश अध्यक्ष बोले:कांग्रेस, सपा और भाजपा ने अभी तक बारी बारी से बहुजनों को छलने के सिवा और कोई दूसरा काम नहीं किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन बहुजन समाज के महापुरुषों के नाम से महानगरो के नाम रखे बसपा ने और बदलने वाले कोई और नहीं सपा थी आज मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमा का अनावरण कर रहे और शूद्र की परिभाषा बता रहे हैं
कालपी! बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने एक अनौपचारिक भेंटवार्ता में बताया कि समस्त बहुजन समाज को जितना आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार से सावधान रहने की जरूरत है उससे कही ज्यादा सपा और कांग्रेस से जिसकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है जो सपा आज मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमा का अनावरण कर रही कल उसी की सरकार में बसपा द्वारा बहुजन समाज के महापुरुषों के नाम से रखे गए महानगरों के नाम बदले गए तब अखिलेश जी को शूद्र याद नहीं आये! उन्होंने स्पष्ट कहा कि 2007 की तर्ज़ पर 2024 में बसपा अब केंद्र में भी आम बहुजन से गठबंधन कर बसपा की सरकार बनाएगी! उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब आरक्षण को लेकर संघर्ष हुआ है हम सब बहुजनों ने मिलकर किया है बहुजनों का मतलब एस सी/एस टी/ओ बी सी/ मुस्लिम और सामान्य वर्ग के न्याय पसंद लोग हम सब मिलकर एक बार बसपा की सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं हमारा पहले से वोट बैंक बढ़ा है लोगों को विपक्षी दलों से सावधान रहने की जरूरत है!
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का मानना है कि इस बार महगाई, बेरोजगारी का मुद्दा हर गलीकूंचे में गूंजेगा आपको मालूम हो कि बहुजनों को फ्री राशन की जरूरत नहीं उसे रोजगार चाहिए प्रदेश और केंद्र में बैठी सरकार बेवकूफ बनाने के सिवा और कोई काम नहीं कर रही क्या आपको पता नहीं कि जब तीन रुपये किलो गेंहू राशन में मिलता था तब पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर था और गैस सिलेंडर चार सौ का अब 1200 में मिल रहा सबसिडी देने का लालच और अब बंद फिर 1200 की कीमत में मात्र 100 रुपये कम करके शोर मचाते हैं कि सिलेंडर के दाम कम कर दिये तो आखिर ये क्यों नहीं सोचते कि महंगा कितना कर दिया क्या जनता हमेशा बेवकूफ बनती रहेगी सरकार में आने के पूर्व भाजपा बोली कि विदेश में जमा काला धन वापस लाएंगे क्या वापस आया जनता सच और झूठ को पहिचान चुकी है! पूंछने पर श्री पाल बोले कि कांग्रेस कभी बहुजनों की हितैषी नहीं रही बाबा साहब ने कहा था संविधान बहुत अच्छा है लेकिन जब तक ये अच्छे लोगों के हाथों में रहेगा यदि ये बुरे लोगों के हाथों पड़ गया तो आमजन का बुरा हाल हो जाएगा उन्होंने बताया कि बाबा साहब के प्रयास से साईमन कमीशन आया 1952 में पहली बार कमेटी बनी लेकिन 1957 में रिपोर्ट आई फिर काका कालेल कर रिपोर्ट के बाद भी 77 तक इसे लागू नहीं किया गया कांग्रेस चाहती तो सब संभव था 89 में बसपा के तीन सांसद बने और पिछडों के आरक्षण हेतु आन्दोलन को बसपा ने ही हवा दी थी उस वक्त भी आरक्षण के विरोध में भाजपा ही उतरी थी और एन केन प्रकारेण 90 में मंडल कमीशन लागू हुआ अब आप सपा की जान लीजिए कि ये वही सपा है जिसने बैकलाग भर्ती पर रोक लगाई ठेकेदारी में एस सी आरक्षण को खत्म किया जिस किंगजॉर्ज का नाम हटा कर छत्रपति शाहू जी महाराज के नाम से रखा उसे पुनः सपा ने बदला क्या शाहू जी महाराज के वंशज भूल गए इतना ही नहीं जहाँ जहाँ बसपा ने बहुजनों के महापुरुषों के नाम से महानगरों के नाम किये सपा की सरकार आते ही बदले गए आज मान्यवर कांशीराम जी और शूद्र समाज की बात कर रहे हैं बसपा अबकी बार सभी विपक्षी दलों की बहुजन विरोधी नीतियो को घर घर जाकर बताने का काम करेगी और बहुजनों के साथ समस्त बहुजन समाज से गठबंधन कर 2007 की तर्ज़ पर 2024 में बसपा की सरकार बनाएगी! सपा, कांग्रेस और भाजपा सभी एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैं बसपा ने तो अपनी सरकार में जितनी नौकरियां दी कोई सरकार नहीं दे पाई ये तो रोजगार छीनने वाली सरकारें है जनता समझदार है और समय के इंतजार में है!
What's Your Reaction?