फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने पकड़कर विधिक कार्यवाही की

कालपी जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इलाकाई ज्ञान भारती चौकी पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी युवक को वुधवार को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसेला निवासी आरोपी रामू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चल रहा था। न्यायालय में हाजिर न होने के कारण अदालत के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, सिपाही रणजीत सिंह की पुलिस टीम ने आरोपी युवक रामू को उसके ही घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करके रामू के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है। कार्यवाहक कोतवाल उदय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर चलता रहेगा।
What's Your Reaction?






