जहर देकर पुत्री को मारने के आरोप में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 10, 2025 - 18:31
 0  174
जहर देकर पुत्री को मारने के आरोप में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ पीड़ित पक्ष के द्वारा दहेज हत्या एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी कालपी के द्वारा की जा रही है।

उक्त प्रकरण को लेकर वादी हल्के पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कनेरा थाना जलालपुर जिला हमीरपुर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी ने अपनी 27 वर्षीय पुत्री पूनम का विवाह मई 2018 में राहुल निषाद पुत्र कंदीलाल निवासी ग्राम रायड थाना कालपी के साथ संपन्न कराई थी एवं दान दहेज हैसियत के मुताबिक दिया था। लेकिन ससुरारीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दिनांक 9-4-2025 को 2 बजे ससुरालीजनों के द्वारा मेरी पुत्री को जहर देकर के मार दिया गया। तहरीर के आधार पर पति राहुल निषाद, ससुर कंदीलाल, सास सोमवती, जेठ जयकरन तथा देवर धर्मेंद्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के द्वारा शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow