अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को पुष्पगुच्छ देकर शाल उड़ाकर व अंगवस्त्र चश्मा देकर किया सम्मानित
ब्यूरो के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राठ रोड वृद्धाश्रम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बुजुर्गों को पुष्प गुच्छ देकर शाल उड़ाकर व अंग वस्त्र, चश्मा देकर सम्मानित किया। सदर विधायक ने कहा कि परिवार और समाज में बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए नई पीढ़ी को ऐसे संस्कार दिए जाएं जिससे वह हमेशा अपने बड़ों का आदर करें। जिलाधिकारी ने पांच बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया, उन्होंने कहा कि आपके जैसे उत्तरदाई मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप बदलते समय सामाजिक, रजनीतिक, आर्थिक समीकरण और देश में प्रदोष औद्योगिकी के क्रमिक विकास के साक्षी है। आप निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायने में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी बनने के लिए निरंतर प्रगतिशील तंत्र के साक्षी है। अपने बीते समय में विभिन्न चुनाव के दौरान अपना वोट डालकर अपनी सरकार का विकल्प तय करने में अपने एक वोट का मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है। आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी को भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के लिए उदाहरण बने व प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण निरंतर किया जाए और स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?