कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत 1 घंटे झाड़ू लगाकर किया श्रमदान

Oct 2, 2023 - 09:22
 0  54
कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत 1 घंटे झाड़ू लगाकर किया श्रमदान

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में व्यापक स्तर से जिला परिषद से लेकर अंबेडकर चौराहे तक स्वच्छता श्रमदान किया गया।

मा0 प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थान पर साफ सफाई करके अपने गांव शहर व कार्यालय को सुंदर स्वच्छ बनाना है। इस अभियान में अधिकारियों व आसपास के आम नागरिकों द्वारा व स्कूल, एनसीसी बच्चों द्वारा सहयोग कर अभियान को सफल बनाया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आम जनमानस ने श्रमदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow