नवरात्र के पांचवे दिन दुर्गा पंडालों में सजी मैया की झांकी के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
कोंच(जालौन) प्रमुख सनातनी पर्व शारदीय नवरात्र पर आस्था श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है दिन गुरुवार को शारदीय नवरात्र की पंचमी पर देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में मैया की सुन्दर झांकियां सजाई गईं जिन्हें देखने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी
पंचमी के दिन भोर में मुंह अंधेरे से ही महिलाओं व युवतियों एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ प्राचीन बड़ी माता माँ सिंह वाहिनी माँ हुल्का देवी नकटी माता केला देवी बोदरी माता गायत्री माता धनुतालाब स्थित काली माता आदि देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगी थी श्रद्धालुओं ने देवी मां का जल से अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नैवेद्य अर्पित किया वहीं सायं वेला में नगर में कमोवेश आधा सैकड़ा स्थानों पर पंडालों में प्रतिष्ठापित की गईं देवी के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं की सजाई गई झांकियों के दर्शन कर दर्शनार्थी कृत कृत्य हुए तथा आरती में शामिल होकर देवी मां के जयकारे लगाए घरों और प्रतिष्ठानों में नवरात्र पर्व पर बोये गए जबारों की पंचमी की झांकियां भी देर शाम खोली गईं जिनके दर्शन कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया अचरी गायकों ने देर रात तक साज बाज के साथ देवी मां के भजन गाए।
What's Your Reaction?