देवी पण्डाल पर मृत मछली फेकने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) मुहल्ला जय प्रकाश नगर स्थित जय माँ काली वाल सेवा समिति ने दिन गुरुवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 19 अक्टूबर 2023 समय करीब सुबह 8 बजे की है जब हम सभी भक्तगण देवी पण्डाल में आरती कर रहे थे तभी हबीब पुत्र मुमताज निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर व उनका पुत्र नाम अज्ञात सहित दो तीन लोग अन्य साथ मे थे उन्होंने आरती के समय सोची समझी साजिश के तहत पूजा करते समय वहां पर मृत मछली फेक दी जिससे धार्मिक माहौल बिगाड़ा जा सके और अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सके जब उक्त व्यक्ति से इस संबंध में बात की तो वह उत्तेजित हो गया और लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया जय माँ काली वाल सेवा समिति के भक्तगणों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की उक्त घटना के सम्बंध में जैसे ही पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई तो तत्काल ही घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए और अपने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया पुलिस ने अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करना शुरू किया और उन्हें पकड़कर कोतवाली ले आयी वहीं घटना के सम्बन्ध में जिले से आये अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक नावालिग बच्चे ने एक्योरियम में मछलियां पाली हुई थीं जिनमे कुछ मछलियां मर गयीं थी जिन्हें बच्चे ने छत से नीचे फेका जिनमें कुछ मछलियां नाली में गिरीं और कुछ पूजा स्थल पर आकर गिर गईं जिसको लेकर लोगों में रोष था लेकिन जब लोगों को हकीकत का पता चला तो दोनों पक्षों में बैठकर बातचीत की और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी जिसमें पुलिस ने उस घर के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूंछ तांछ कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था।
What's Your Reaction?