करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सुहागिनों से भरा बाजार दुकानदारों के खिले चेहरे
कोंच (जालौन) अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना से जुड़ा पावन पर्व करवा चौथ बुधवार को कोंच कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अपार श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना लेकर निर्जला व्रत रखेंगी. वहीं करवाचौथ को लेकर बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ नजर आने लगी है और महिलाएं व्रत के लिए सरगी का सामान, करवा, छलनी के साथ नए कपड़े व श्रृंगार सामग्री आदि की खरीदारी करने लगी है. साथ ही महिलाएं मेंहदी लगाने व रूप निखारने में भी व्यस्त हो गई है तथा कई पुरुषों को भी करवे खरीदते देखा जा रहा है. सुहागिनों के सुहाग का प्रतीक करवा चौथ से पहले बाजार में रोनक है करवा चौथ को लेकर महिलाए बड़ी उत्साहित है महिलाए चूड़ी बिंदी मेंहदी व साड़ी समेत सुहाग की सामग्री की खरीददारी करती नजर आ रही है आपको बता दे पत्नियों के लिए यह बड़ा ही खास त्योहार है पत्नी काफी पहले से करवा चौथ की तैयारियों में लग जाती है
What's Your Reaction?