परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 04 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम जालौन के सदस्यगणों द्वारा
1. श्रीमती ललिता वर्मा पत्नी अभिषेक वर्मा निवासी मुहल्ला तुफैलपुरवा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती ज्योति वर्मा पत्नी विजय वर्मा निवासी मुहल्ला इन्द्रानगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती सुशीला पत्नी कमलापति प्रजापति निवासी ग्राम अकौना थाना राठ जनपद हमीरपुर का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
4. श्रीमती शहनूर पत्नी सलमान निवासी ग्राम सन्धी थाना आटा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
What's Your Reaction?






