अवैध परिवहन में 17 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 8,59 लाख का किया जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम खान अधिकारी राजेश कुमार, खान निरीक्षक आनंद कुमार ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर जनपद में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग बालू/मौरम व गिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए 17 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए रु० 8.59 लाख का जुर्माना लगाया गया। जनपद में यह अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। खान अधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी हाल में बालू/मौरम व गिट्टी के अवैध परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों और अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके प्रति जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।
What's Your Reaction?