झांसी मंडलायुक्त ने किया तहसील उरई का निरीक्षण
अमित गुप्ता
उरई(जालौन) रोल प्रेक्षक/मंडलायुक्त झांसी मंडल झांसी आदर्श सिंह ने विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के सम्बंध में तहसील उरई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ईआरओ नेट पर प्राप्त रोल आब्जर्वर के लॉगिन पर सुपर चेकिंग फार्म का भौतिक सत्यापन किया गया एवं विधान सभा क्षेत्रों के विभिन्न विभिन्न भाग सख्याओं के फर्मों का परीक्षण कर सबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर को किया जाएगा जिसमे फार्म 6 में नाम जोड़े जाएंगे, फार्म 7 में आपत्तियां (नाम काटे जाएंगे) प्रारूप 8 में नाम संशोधन किया जाएगा और निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा और जिन छात्र-छात्राओं या अन्य की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह भी वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित अवश्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में युवा वोटर, थर्ड जेंडर व दिव्यांग वोटरों का विशेष रूप में प्राथमिकता पर अभियान में सभी का वोटर लिस्ट में नाम हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार विभिन्न भाग संख्याओं से फार्म 6,7 व 8 प्राप्त हुए हैं, जिस फार्म में आपत्तियां हैं उसका निस्तारण आवेदन पर उल्लेख स्पष्ट होना चाहिए।
रोल प्रेक्षक ने वोटर रजिस्ट्रेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राप्त फार्मों यथा फार्म 6,7 व 8 की फीडिंग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, तहसीलदार कुमार भूपेंद्र सिंह सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?