मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का हुआ आयोजन

व्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन रविवार को जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया जिनमें 42 चिकित्सको तथा 137 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 765 पुरूषो तथा 640 महिलाओं सहित 1650 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 245 बच्चों भी शामिल थे 62 आयुष्मान कार्ड बनाये गये 0 व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया।08 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 01 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी 04 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया 46 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया 0 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। 174 बुखार के रोगी 200 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 163 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 84 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 267 त्वचा सम्बन्धी रोगों के रोगी 18 खून की कमी के तथा 41 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें तथा उनको उपचार प्रदान किया गया।
What's Your Reaction?






