जगम्मनपुर बाजार अतिक्रमण अब गिरेगी गाज,स्टेट हाइवे बनेगा तो अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर

माधौगढ़/जालौन मामला माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जगम्मनपुर का है जहा मुख्य बाजार से निकला रोड जिस पर दुकानदारों के द्वारा किया गया अतिक्रमण,अतिक्रमण होने से बाजार से नही निकल पाते भरी वाहन वाहन निकलने में होती है परेशानी मामला जगम्मनपुर का है एक तो सड़क की सीमा के अंदर बनी दुकानें दूसरी दुकानें के बाहर रखा सामान तीसरा दुकान के बाहर रखे सामान की वजह से वाहनों को निकलने में होती परेशानी इस अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले ही एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमे दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई थी मारपीट जिसमे पुलिस ने की थी कार्रवाई अब जब स्टेट हाइवे एट से लेकर जगम्मनपुर के अंगे तक बन रहा है जिसमे देखना यह है की अखिरकार इस अतिक्रमण पर क्या कार्रवाई होती है या फिर हाइवे निकलेगा बाईपास मामला माधौगढ़ तहसील के जगम्मनपुर का है।
What's Your Reaction?






