ब्रह्मचरित्र की बैठक हुई संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या मंगलम गेस्ट हाउस में आहूत ब्रह्मचरित्र उत्थान सेवा समिति की बैठक में, कार्यकारिणी का विस्तार हुआ अध्यक्ष पद पर विपिन तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर बलराम पाठक एवं मंत्री पद पर विजय द्विवेदी को सर्वसम्मति से चुना गया इसी के साथ-साथ संरक्षक मंडल पांच सदस्य संरक्षक मंडल भी बनाया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अध्यक्ष बब्बन चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता,कंचन दुबे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया,अधिवक्ता करुणाकर दुबे ने संस्था की नियमावली को पढ़कर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया ,कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी पदाधिकारी संगठन के दायित्वों की पूर्ति करें वह पूरे ब्राह्मण समाज ही नहीं वरन् अधिवक्ताओं की आने वाली सभी समस्याओं के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार कर उसकी समस्याओं का निराकरण करें, ब्राह्मण समाज बिखरा हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग एकजुट हो अपने ही लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने का कार्य करते हैं, जहां भी किसी का उत्पीड़न हो रहा है सब लोग एक झूठ होगा की समस्या का निमंत्रण करें,सभी अधिवक्ताओं का सम्मान जो भी अधिवक्ता की समस्याएं हो उसको इस कार्यकारिणी के सभी सदस्य मिलकर समाप्त कर सकें, ब्रह्मचारित के माध्यम से समाज के सभी वर्गों का उत्थान हो इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे,अधिवक्ता कंचन दुबे ने कहा की सिर्फ मंच पर आकर बड़ी-बड़ी बातें बोलना ठीक नहीं है इसके लिए आवश्यक है कि हमें गंभीर होना पड़ेगा, और गंभीर होकर अधिवक्ता हितों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी,पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या, एवं संरक्षक मंडल के सदस्य बब्बन चौबे ने कहा कि जब भी हम कमजोर पडते हैं, तो अपने ही लोगों से पडते हैं, संगठन को चलाने का दायित्व हम सभी का है और हमें मिलकर अपने दायित्व की पूर्ति करनी होगी,यह हमारा नैतिक दायित्व है कि अपने ही भाइयों की बुराई ना करें बल्कि हर स्तर से उनका सहयोग करें,वरिष्ठ अधिवक्ता राम शंकर तिवारी ने संगठन की कार्य योजना, पदाधिकारी, तथा अन्य मुद्दों पर अपने बात रखते हुए कहा कि संगठन को चुनावी राजनीति से दूर रहने की बात कही,संगठन के संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि आज सभी ब्राह्मणों ने जो एक एक जुट ता का परिचय दिया है वह अत्यंत ही हर्ष का विषय है संगठन में आने वाली सभी समस्याओं का निर्धारण पूर्ण रूपेण किया जाएगा, धन संबंधी संबंधी परेशानियों को आंणे नहीं आने दिया जाएगा, बार एसोसिएशन महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर हम यह गर्व से कहते हैं कि हम ब्राह्मण हैं तो हमें इस गर्वता के साथ ब्राह्मणों की सहायता करनी होगी, ब्राह्मणों के उत्थान के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा,अधिवक्ता सोमनाथ तिवारी ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए बाई लाज, नियम, का होना आवश्यक है, यह हम सबकी महती जिम्मेदारी है की जो भी नियम बनाए जाएं उसे पर संगठन के सभी सदस्य गंभीरता पूर्वक अपना कार्य करें
अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किए गए विपिन तिवारी जी ने कहा कि संस्था को चलाने के लिए मुझे जो भी बन पड़ेगा मैं उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, आप सभी की उम्मीद पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा,बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्मचरित्र शब्द अपने आप में एक अनोखी अनुभूति पैदा करता है, ब्राह्मण समाज की सेवा के लिए पैदा हुआ है, संगठन के प्रति में तन मन धन से हमेशा तत्पर रहूंगा,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा ने कहा कि उचित अनुचित का विरोध सिर्फ ब्राह्मण ही कर सकता है जिस प्रकार संविधान हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसी प्रकार ब्रह्मचरित्र का बाय लाज भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,बहुत ज्यादा नियम किसी भी देशकाल के लिए उचित नहीं होते अधिवक्ताओं के मूल समस्याओं उनके उद्देश्यों की पूर्ति किस प्रकार हो या संगठन को देखना होगा, ब्राह्मण विकास चाहता है किंतु दूसरे के विकास को नीचा दिखाकर वह अपना विकास नहीं करना चाहेगा, ब्राह्मण को कभी भी है बस प्रबल चाटुकाता चरण चाटुकार नहीं करनी चाहिए अगर कोई ब्राह्मण ऐसा करता है तो उसका विनाश आवश्य होगा, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी मिश्रा ने कहा कि यथा नाम तथा गुण संगठन का नाम है ब्रह्म चरित्र,ब्रह्मचरित्र संगठन के क्रियाकलाप भी उसी के अनुरूप होने चाहिए
बार एसोसिएशन से जीते हुए प्रत्याशियों का किया गया सम्मान
बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या से जीते हुए ब्राह्मण प्रत्याशी अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ,कार्यकारिणी सदस्य योगेश पांडेय, एवं रणधीर पांडेय, जयप्रकाश शर्मा ,तथा संयुक्त मंत्री द्वितीय रविंद्र पांडेय का सम्मान संगठन द्वारा किया गया
बर काउंसिल सदस्य प्रत्याशी कुलदीप उपाध्याय ने वितरित की डायरियां
इस अवसर पर बर काउंसिल सदस्य प्रत्याशी कुलदीप उपाध्याय ने नए वर्ष की डायरियां वितरित कर सभी अधिवक्ताओं का सम्मान किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव दूबे, वरिष्ठ अधिवक्ता देवकीनंदन त्रिपाठी, क्षितिज मिश्रा,हरिओम दुबे, हरिप्रसाद तिवारी, प्रदीप चौबे, मनीष कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ,राजनाथ शर्मा, कीर्ति प्रकाश मिश्रा ,अशोक पांडेय, महर्षि पांडेय, सुनील त्रिपाठी राजेश पांडे प्रभाषणकर पांडे सूर्य प्रकाश पांडेय, अशोक पाठक ,अतुल पांडेय, गणेश दत्त पांडेय, मनीष मिश्रा ,राम प्रकाश पांडेय सुनील मिश्रा, अजय पांडेय, सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?