1 जनवरी 2024 को होगा प्राथमिक विद्यालय करमचंदपुर में विधिक संरक्षता शिविर का आयोजन

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन जिला सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप कालपी तहसील के अलग-अलग ग्रामों में जनवरी माह में होने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन की तिथियों की घोषणा कर दी गई है कालपी तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया की 1 जनवरी 2024 को प्राथमिक विद्यालय करमचंदपुर के विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें द डे ऑफ गर्ल चाइल्ड एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व कल्याण योजनाएं तथा कोविड-19 वायरस महामारी से बचाव के उपाय एवं पीड़ितों को विधिक सहायता के विषय में ग्रामीणों को जानकारियां दी जाएगी। इसी प्रकार महेवा विकासखंड के ग्राम नसीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में 9 जनवरी को शाम 4 बजे आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं के जन्म एवं शिक्षा का अधिकार, बच्चों को दूरदर्शन एवं इंटरनेट के दुष्परिणाम की जानकारी तथा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के विषय पर जानकारियां दे करके जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में न्यायिक अधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, आपूर्ति विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे
What's Your Reaction?






