विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम धमसेनी मे हुआ आयोजन

Jan 17, 2024 - 08:10
 0  50
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम धमसेनी मे हुआ आयोजन

संबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट(जालौन) विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे सम्पूर्ण भारत मे निकाली जा रही है और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जनपदों में एल ई डी बैन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर ग्राम धमसेनी के मंदिर प्रांगण परिसर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कुशल मंच संचालन राम जीवन मिश्र ने किया। मुख्य आतिथ्य शम्भू दयाल पूर्व कमिश्नर शासन प्रतिनिधी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया उन्होंने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी एम आवास योजना के तहत 9 बर्षों के अंदर 1419 पात्र लोगों को आवास मिल चुके हैं और मेरे पास कुछ लोगों की सूची आ चुकी है जिसे सत्यापन के लिए भेज दी गयी है जो सत्यापन के उपरांत उन्हें भी आवास दे दिए जाएंगे वहीं क्षेत्र में भी जिन लोगों को आवास नहीं मिले हैं और उन्हें भी जल्द से जल्द आवास वितरित कर दिए जाएंगे उन्होंने आंगे बोलते हुये कहा कि प्रधानमंत्री विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ कार्य कर रहे है जिसके लिए पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है और ग्रामों को योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का एल ई डी बैन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है और हमारे यहां भी 5 एल ई डी बैन आयी हुई हैं जो प्रतिदिन 10 ग्रामों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं उक्त कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित उयोजनाओं में किसान सम्मान निधि शौचालय स्वच्छ पेयजल आपूर्ति स्वरोजगार योजना आदि जैसे तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंभू दयाल जी नोडल अधिकारी लघु सिंचाई विभाग प्रधान जी श्रीधर पांचाल ग्राम सचिव शिल्पी जी आंगनवाड़ी सुनीता श्रीवास्तव कृषि विभाग रामकिशन विनोद कुमार जल मिशन शाहरुख जी बैंक साखी - शिखा श्रीवास्तव कोटेदार की कोटेदार प्रदुम प्रधान विजय सिंह गुमावली व प्रधान विलाया एवं समस्त मवई व धमसेनी के ग्राम वासी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow