विवाहिता ने शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का ससुरालियों पर लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आजाद नगर निवासिनी श्रीमती गुलफ्सा पत्नी रासिद ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए वताया कि मेरी शादी 31 मार्च 2023 को मुहम्मद रासिद पुत्र मुख्तयार अहमद निबासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच से साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुर व सास कहने लगे कि मैने अपने बड़े लड़के को घर से बेदखल कर दिया है हम लोगों को तुमसे व लड़के से कोई सरोकार नहीं है और सास खुर्शीदा ननद रुखसार तथा ननदोई वाहिद चौधरी मेरे पति को मजदूरी करने नहीं जाने देते है और मुझसे कहते हैं कि मजदूरी करके मेरे लड़के को खिला मेरा लड़का कोई कार्य नहीं करेगा और कहते हैं कि अगर मजदूरी नहीं करे तो इसे तलाक दिलाने की धमकी देते है और यह भी कहते है कि अगर मेरे लड़के को कुछ हुआ तो तुझे तेरी माँ व भाइयों को फंसा देंगें उक्त सभी लोग एकराय है और मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं और मुझे घर मे खाना भी नहीं दे रहे हैं मेरी माँ भी एक गरीब व विधवा महिला है वह कब तक मेरी मदद करेगी शादी के बाद मेरे भरण पोषण की जिम्मेदारी परिवारीजनों की होती है लेकिन उक्त लोग कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर भूखों मरने के लिए छोड़ रहे हैं और मेरे पति द्वारा मोटर साइकिल की भी मांग की जा रही है गुलफ्सा ने सी ओ से उक्त लोगों को बुलाकर सख्त हिदायत देकर और मेरे भरण पोषण का उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन कराये जाने की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?