एम पी डी सी प्रबंध समिति की छठवीं बैठक में भी निलंबित प्राचार्य रहे नदारत

Feb 5, 2024 - 18:56
 0  64
एम पी डी सी प्रबंध समिति की छठवीं बैठक में भी निलंबित प्राचार्य रहे नदारत

कोंच (जालौन ) - मथुरा प्रसाद महाविद्यालय प्रबन्ध समिति और निलंबित प्राचार्य का विवाद शांत होता नही दिख रहा है रविवार को निलंबित प्राचार्य पर लगाये गए आरोपों की जांच के लिए प्रबन्ध समिति द्वारा गठित जांच समिति की छठवी बैठक आयोजित हुई जिसमें फिर निलंबित प्राचार्य अनुपस्थित रहे अभी तक सम्पन्न हुई छः बैठकों में एक बार भी वह अपनी सफाई देने के लिए उपस्थित नही हुए है।

बीते 22 जून को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० नरेश कुमार को महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति ने अनिमितताओं के आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था लगाए गए आरोपों की जांच के लिए प्रबन्ध समिति ने एक जांच समिति भी गठित की थी समिति की बैठक 5 जुलाई 6 सितम्बर 9 सितम्बर तथा 21 अक्टूबर 11 जनवरी को आयोजित हुई लेकिन निलंबित प्राचार्य अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए बैठक में नही पहुँचे जब कि हर बैठक से पहले उन्हें एक नोटिस उपस्थित होने के लिए समिति के द्वारा भेजा जाता रहा रविवार को फिर छठवीं बार जांच समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें भी निलंबित प्राचार्य नही पहुँचे जांच समिति के संयोजक विज्ञान सीरौठिया ने बताया निलंबित प्राचार्य लगातार अनुपस्थित हुए है जिससे उनका पक्ष नही मिल पा रहा है हर बार उन्हें सूचना दी जाती है लेकिन वह अपने बीमार होने की सूचना भेज दिया करते है बीमारी की पुष्टि के लिए कोई भी चिकित्सीय प्रमाण पत्र भी उनके द्वारा नही भेजा गया है बैठक में जांच समिति के सदस्य शिव प्रसाद निरजंन सुनील कुमार लोहिया लाल प्रताप सिंह संजीव कुमार तिवारी सहित प्रबन्ध समिति के प्रबंधक डॉ० केदारनाथ निरजंन मंत्री ॐ शंकर अग्रबाल कोषाध्यक्ष शिवकुमार निरजंन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० टी आर निरजंन भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow