पुलिस पर गलत आख्या भेजने का लगाया आरोप

Sep 21, 2024 - 18:16
 0  222
पुलिस पर गलत आख्या भेजने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला नया पटेल नगर अन्न पूर्णा मन्दिर के पास निवासिनी कल्पना जाटव पत्नी अनूप कुमार ने दिन शनिवार को आयेजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि मैने अपनी आराजी 9 लाख रुपये में बिक्रय की थी जिसमें से रिस्तेदार देवेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर ने लड़की के इलाज की बात कहते हुए 1 लाख रुपया उधार ले लिए और 6 माह के अंदर लौटने की बात कही जब मेरे पति व सास ने देबेन्द्र से रुपया मांगा तो वह टाल बटोल करने लगा घटना दिनांक 13 जुलाई 2024 समय करीब शाम 7 बजे की है जब मै अपने पति के साथ बाजार सर घर आ थी तभी ब्लाक कार्यालय के पास देवेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर निवासी मुहल्ला गांधी नगर मिला और बोला कि तूने मेरे रुपयों की शिकायत पुलिस से की है उसे वापिस ले लो तो मैने मना कर दिया जिस पर उक्त ने मेरे पति के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी और दुबारा रुपया पर जान से मारने की धमकी दी क्योंकि दिनांक 25 फरवरी 2024 को मेरे पति के रुपये मांगने पर उक्त ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी जिसकी शिकायत पुलिस से की थी उक्त के सम्बंध में 27 जुलाई 2024 को कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाया गया था जिसमें पुलिस के समक्ष उक्त ने एक लाख रुपये लेने की बात स्वीकारी थी लेकिन आई जी आर ऐस पोर्टल पर मंडी चौकी प्रभारी अनुराग राजन ने झूठी आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित के दी कल्पना जाटव ने प्रभारी अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर कर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow