यमुना तट पर होली मिलन समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

Mar 29, 2024 - 18:45
 0  45
यमुना तट पर होली मिलन समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

कालपी (जालौन) भैया दूज के अवसर पर यमुना नदी के किनारे किला घाट कालपी में बिहारी जी मंदिर के प्रांगण में विशाल झांकी, होली मिलन समारोह, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेले का आयोजन किया गया। पिछले 30 वर्षों से आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में इस वर्ष मुख्य अतिथि तौर पर पधारे कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया।

परम्परागत होली मेला कार्यक्रम के लिए किला घाट, पातालेश्वर मंदिर, बिहारी जी मंदिर, काली देवी मंदिर आदि मंदिरों में सजावट की गई थी। किला घाट कालपी के परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुये कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कालपी नगर में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की गौरवशाली परम्परा है। उन्होंने कहा कि बुराईयों को त्याग कर हम सभी लोग मिलजुल कर होली मनाएं। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यो पर चर्चा करते हुये कहा कि यमुना नदी के संरक्षण, विकास तथा सुंदर स्वरूप बनाने के लिए मैं पूरी लगन से अपने दायित्वों का निर्वाह करुंगा। होली मिलन समारोह में दूर दराज आए कलाकारों ने गीत, गजल, तथा फाग का प्रस्तुतीकरण करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भैया दूज के अवसर पर हजारों भक्तों की मौजूदगी में यमुना मैया की महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। देर रात तक पूरा परिसर बांके बिहारी के जयकारों के नारों से गूंजता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow