पुलिस को मिली बड़ी सफलता माल सहित दबोचे गए चोर
कोंच(जालौन) कोतवाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा द्वारा शातिर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक के परिवेक्षण में व पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अजय व्रह्म तिवारी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली में पंजीकृत मुकद्दमा संख्या 58/24 धारा 379 आई पी सी में घटना कारित करने वाली एवं उनका सहयोग करने वाले अभियुक्ता सुषमा दोहरे पत्नी स्व. विजय पाल निवासी मथुरा धाम गेस्ट हाउस के पास मुहल्ला बनारसीदास औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 51 बर्ष व देवेंद्र सिंह उर्फ जनक सिंह पुत्र स्व.राम आसरे दोहरे निवासी चितकय्यन पुरवा बिनपुरापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र करीब 34 बर्ष को दिन मंगलवार को एट तिराहे से प्रातः 8.30 वजे गिरफ्तार किया गया उक्त लोगों ने दिनांक 19 मार्च 2024 को कस्वा स्थित ज्वैलर्स की दुकान से चोरी गए 5 अदद बाला/टॉक्स चुराए थे जिनमें से तीन अदद जोड़ी सोने के वाला/टॉक्स बजन 10 ग्राम के साथ अंतर्गत धारा 379/411/120बी आई पी सी बरामद किया गया उक्त लोगों के इतिहास के बारे में पुलिस ने बताया कि सुषमा दोहरे के नाम थाना जालौन थाना कमाल गंज जनपद फतेहगढ़ और थाना मोहम्दाबाद थाना फतेहगढ़ में धारा 379/411में मुकद्दमा दर्ज है वहीं थाना दिबियापुर जनपद औरैया में भी सुषमा दोहरे के विरुद्ध धारा 304 बी 323/498ए और 506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज है उक्त लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा कांस्टेविल अजय पाल मोहित कुमार और जोगेंद्र सिंह शामिल रहे।
What's Your Reaction?