मिलजुलकर मनाएं ईद व नवरात्रि पर्व-एस डी एम
कोंच(जालौन) आगामी त्यौहारों के पूर्व शासन प्रशासन ने भी शांति समिति की बैठक बुलाकर मिलजुलकर आगामी त्यौहारों को मनाने के लिए कहा और नागरिकों द्वारा बतायी गयीं समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित बिभाग के अधिकारियों को आदेशित किया
कोतवाली परिसर में दिन शनिवार को शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय की मौजूदगी में आहूत की गयी जिसमें आगामी त्यौहार नव दुर्गा व ईद पर भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाए जाने की बात कही जिसमें सुअरों की समस्या पर एस डी एम ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य को निर्देशित करते हुए कहा कि आवारा सुअर बिचरण करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल बंद कराएं और सभी मस्जिदों एवं मंदिरों और उनके लिए जाने वाले रास्तों पर साफ सफाई व्यबस्था कराएं समिति में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने सुवह 4 बजे से 7 बजे तक और शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिजली दिए जाने की बात कही वहीं मुहल्ला मालवीय नगर आजाद गार्डन के पास कूड़ा करकट जमा हुआ है जिसकी साफ सफाई की मांग लोगों द्वारा उठाई गई वहीं पूर्व सभाषद फईम काजी ने आराजी लेन में फैली गंदगी की साफ सफाई की मांग की है वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रिया शरण नगाइच ने एस डी एम को बताया कि मुहल्ला गांधी नगर स्थित नरसिंह मन्दिर के पास सीवर ओबर फ्लो होकर रोड पर वह रही है जिसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ऐसी ही तमाम समस्याएं गणमान्य नागरिकों के द्वारा अधिकारियों के समक्ष रखी गयी और उनके निवारण की बात कही इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता कोतवाल अजय व्रह्म तिवारी ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य एस एस आई उदय प्रताप सिंह सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार उपनिरीक्षक अशोक सिंह चन्देल सागर चौकी प्रभारी वलराम शर्मा शहर काजी बशरूद्दीन बरिष्ठ पत्रकार प्रिया शरण नगाइच विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य हाजी मुहम्मद अहमद कढोरे लाल यादव बाबूजी हाफिज कल्लू सज्जादानसीन तकिया कलन्दर शाह हाजी मियांआरिफअली निसार कुरैशी सभाषद समसुद्दीन मंसूरी हाजी रहम इलाही कुरैशी सईद अहमद एडवोकेट बाबुन कुरैशी तारुख हुसैन सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?