समिति की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करने का लगाया आरोप

Apr 6, 2024 - 18:05
 0  47
समिति की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित जुझारपुरा किसान सेवा शहकारी समिति लिमिटेड के आंकिक।राजेश कुमार शुक्ला जुझारपुरा बी पैक्स ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए अबगत कराया कि ग्राम जुझारपुरा बी पैक्स समिति की जमीन है जिस पर ग्राम के ही निवासी राजा भइया पुत्र रोशन सिंह रात के अंधेरे में निर्माण कर रहे हैं जबकि उक्त का मामला कोर्ट में बिचाराधीन है राजेश कुमार ने एस डी एम से निर्माण कार्य को रुकबाये जाने की मांग की है वहीं उक्त के सम्बंध में बी पैक्स जुझारपुरा सचिव प्रियंक पांडेय ने भी एस डी एम को पत्र देते हुए राजा भैया द्वारा लड़ाई झगड़ा पर आमादा होने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow