विपरीत परिस्थितियों में लड़ना सिखाता है व्यक्ति का व्यक्तित्व
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन आज दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की 134 वीं जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा दयानन्द वैदिक कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम औचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि उरई सदर विधायक माननीय गौरी शंकर वर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. गौरव यादव, मुख्य वक्ता डॉ. नमो नारायण और अभाविप नगर अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र यादव के द्वारा मां सरस्वती, सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहब अम्बेडकर, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय जी ने बाबा साहब को सबका प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सबके नेता थे है और रहेंगे। उन्हें किसी जाति विशेष का नेता कहने से उनके व्यक्तित्व को छोटा करना है। मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय गौरी शंकर वर्मा जी ने डॉ. अम्बेडकर जी के जीवन को प्रत्येक छात्र के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने बताया कि उनका व्यतित्व विपरीत से विपरीत परिस्थिति में अपने अधिकारों के लिए लड़ना सिखाया है। अभाविप उरई विभाग के विभाग प्रमुख मुख्य वक्ता डॉ. नमो नारायण जी ने अम्बेडकर जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से उनके बारे में पढ़ने को कहा। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर जी के पास 64 विषयों मास्टर डिग्री, तीन विषयों में पीएचडी और 11 भाषाओं के जानकार थे। डॉ. अंबेडकर जी के व्यक्तिगत पुस्तकालय में 50 हजार से अधिक पुस्तकें थी और वह उस समय की सबसे बड़ी व्यक्तिगत लाइब्रेरी थी। उन्होंने समाज में सबकी बराबरी के लिए जिस सामाजिक क्रांति की अलख जगाई उसी से समाज, राष्ट्र राज्य का निर्माण हो सकेगा और संविधान में यह पूरी तरह से परिलक्षित होता है।
इस अवसर पर DVC के अनुशासन अधिकारी गौरव यादव जी , ABVP नगर अध्य्क्ष सुरेंद्र यादव जी , प्रान्त सहमंत्री चित्रांशू , विभाग समिति सदस्य अभय दुबे, जिला सह संयोजक शशांक चंदेल, नगर मंत्री दीपक उपाध्याय, नगर सहमंत्री अमन बुधौलिया, नितिन तिवारी के साथ अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एमएड छात्रा सेजल और शिक्षा ने किया।
What's Your Reaction?