झूलते तारों की चपेट में आने महिला झुलसी

उरई (जालौन) जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सिकरीराजा निवासी जसवंत सिंह पुत्र अरविंद ने जिला पंचायत सदस्य सिकरीराजा संजीव कुमार कठेरिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि 15 अगस्त दिन में 01 बजे प्रार्थी की मां ऊषा देवी पत्नी अरविंद कुमार भैंस को चराने के लिए खेत पर गयी थी इसी दौरान बंबा के आगे हाईटेशन की लाइन का तार नीचे झूल रहा था जिसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस दौरान मौके पर जानवर चरा रहने वाली रानी पत्नी अनिल व राममोहन पुत्र मलखान व काफी लोग आ गये जिन्होंने तारों के करेंट से प्रार्थी की मां को अलग कर 108 पुलिस डायल को सूचना दी जो घायल महिला को ले जाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल जालौन में भर्ती करवाया।जहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल उरई के लिए रिफर कर दिया जिनका अभी इलाज अस्पताल में चल रहा है।
What's Your Reaction?






