स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान रैली दिनांक 02 मई 2024 दिन गुरुवार को विकास खंड नदीगांव के न्याय पंचायत कैलिया के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
रैली का शुभारंभ पंचायत भवन से किया गया एवं समापन ग्राम में बने पोलिंग बूथों पर किया गया वहीं बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए कहा कि 20 मई को, जालौन करेगा मतदान।
आओ मिलकर अलख जगायें,शत प्रतिशत मतदान करायें।
वोट डालने जाना है अपना फ़र्ज़ निभाना है।
आधी रोटी खाएंगे, मतदान करने जायेंगे। आदि नारे बोलकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिशुपाल गुर्जर ,राघव गुर्जर निकेश, सुरेंद्र कुमार,दिलीप कुमार,चिरंजीव पटेल,अनीता देवी,महादेवी,रजनी,हरिओम शरण, प्रद्युम्न कुशवाहा, अखिलेश कुमार खरे प्रधानाध्यापक, साकेत सेठ प्रधानाध्यापक, शालिनी शर्मा सहायक अध्यापिका, दशरथ सिंह पाल सहायक अध्यापक, चन्द्रपाल सहायक अध्यापक, गजेन्द्र पटेल सहायक अध्यापक, अरविंद कुमार पटेल अनुदेशक, वैशाली श्रीवास्तव पंचायत सहायक, उर्मिला आंगनवाड़ी, प्रशांता आंगनबाड़ी, नरेश कुमार सफाई कर्मचारी , सियाचरन, कस्तूरी, कुसुमा रसोईया एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?