पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम देवगांव में चली लाठी डंडे,एक युवती सहित चार घायल

May 10, 2024 - 05:17
 0  100
पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम देवगांव में चली लाठी डंडे,एक युवती सहित चार घायल

कोंच(जालौन)- कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए। ग्राम देवगांव में बुधबार की शाम अचानक गांव दो पक्ष लाठी डंडा लेकर घर से बाहर निकल आये और एक दूसरे को मारने लगे दोनोँ ही पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये गये है पांच वर्ष पूर्व एक शादी विवाह के सम्बंध को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर समझौता करा दिया था लेकिन दान दहेज को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया मारपीट में घायल हुए फूल सिंह उम्र 50 वर्ष युवती लक्ष्मी देवी अनीश मोहर सिंह का उपचार सीएचसी पर चल रहा है कैलिया थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि झगड़ा की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी और घायलों को उपचार कराया फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नही दी है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow