हज यात्रिओ को फूलमाला पहनाकर किया रवाना
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, नगर से दो यात्री बुधवार को पवित्र सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए नगर के मुस्लिमों के साथ साथ हिन्दू भाइयो ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं काबा शरीफ में भारत देश व देशवासियों के लिये लिए दुआ की दरख्वास्त की
कस्बे के आजाद बेग व उनकी पत्नी सजदा बेगम सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए ये सफर यानी हज वर्ष में केवल एक बार होता है हज यात्रा में 45 दिन लगते हैं मुस्लिम धर्मलंबी 45 दिन रहकर अपने देश व नगर सहित अमन चैन की दुआ करेंगे कस्बे से सफर-ए-हज को जाने वाले जायरीन व उनके परिजन द्वारा वाहनों से लखनऊ एयरपोर्ट तक विदाई करने रवाना हो चुके है सफर-ए-हज से जाने से पूर्व इन जायरीनों को रवाना करने के लिए लोगों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी
इस दौरान,ऐजाज बेग,इरशाद बेग,अय्यूब खान,मुबीन खान,जलील कुरैशी,तहा खान,ताहिर खान,नफीस खान,आफताब अहमद,सकील खान,रेनू राईन, आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?