कव्वालों ने बांधा शमा,आस्थावानों ने चढ़ाई चादर
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी में हजरत पहाड़ी शाह बाबा का दो दिवशीय सालाना उर्स मनाया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ कव्वालों ने अपनी क़व्वाली पेश कर शमा बांधा वही बाबा की दरगाह में आस्थावानों ने चादर चढ़ाई ,जिनमे सैकड़ो की सांख्य में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे
गौरतलब है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी बाबा का उर्स बड़ी ही शानों शौकत से मनाया गया, जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर क़व्वाल फैजाबाद से चलकर आये साक़िब अली साबरी ने अपना कलाम जलवा मेरे नबी का पढ़कर खूब वाहवाही लूटी,वही स्टेज में दुशरी तरफ मौजूद मुम्बई से चलकर आये क़व्वाल आमान अफजल साबरी ने अपना कलाम अली अली मौला अली अली पढ़कर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही कार्यक्रम आयोजक चांद खान व कार्यकर्ताओं द्वारा कव्वालों की हौशला अफजाई करते हुऐ फूलमाला पहनकर उनकी हौसला अफजाई की गई
इस दौरान आयोजक ने जानकारी देते हुई बताया कि पहाड़ी शाह बाबा का उर्स हर बर्ष धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे गांव वालों के साथ साथ सभी लोगो का भारी सहयोग रहता है,और सभी लोग बाबा की दरगाह में माथा टेकते है और मुरादे मागते है,मुराद पूरी होने के बाद दरगाह में आकर मिष्ठान वितरित करते है,बाबा की दरगाह आस्था का केंद्र है यहां सभी धर्मों के लोग आते है
इस दौरान,हनीफ खान,समीम खान,रहबर खान,रशीद खान,छोटू इरशाद,शाहरुख खान,तौफीक,हैदर,साकील,शाहिद आदि सैकड़ो की संख्या में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे
What's Your Reaction?