डी एम ने जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता का भेजा प्रस्ताव

Jun 12, 2024 - 18:34
 0  17
डी एम ने जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता का भेजा प्रस्ताव

रोहित कुमार गुप्ता 

 बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र राजित राम के वैध वारिसान को जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन रियासी को मृतकों के वैध वारिसान का नाम व बैंक विवरण भेज दिया है।जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि हम लगातार जम्मू एवं रियासी जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं तथा जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दुर्घटना के प्रभावितों के परिजनों को घोषित आर्थिक सहायता दिलाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट रियासी से वार्ता करके मृतकों के वैध वारिसान का विवरण भेज दिया गया है तथा देर शाम तक परिजनो के बैंक खाते में धनराशि आ जाएगी। इसके अलावा दुर्घटना में घायलों को जम्मू-कश्मीर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारअरविंद सिंह ने बताया कि रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शवों को लाने का प्रबन्ध किया जा रहा है। जनपद से भेजे गए दोनों अधिकारी मंगलवार की सुबह जम्मू पंहुच चुके हैं तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से दुर्घटना में घायलों को उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में घायल कुछ व्यक्तियों को आज देर शाम तक डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow