सब्जी में बेहताशा बढ़ोतरी के बाद चटनी से काम चला रहे लोग

Jul 5, 2023 - 18:24
 0  108
सब्जी में बेहताशा बढ़ोतरी के बाद चटनी से काम चला रहे लोग

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा (जालौन) कदौरा आखिर कौन सी आफत आ गई सब्जी की खेती पर कि दो दिनों के अन्दर सब्जी के भाव में दो से पांच गुना तेजी आ गई!

बडे़ लोग तो सोच में पड़ ही गये मध्यम वर्ग के लोग सब्जी को चटनी की तरह खा रहे हैं और गरीब तो अमचुल की चटनी से ही काम चला रहा है!

आपको बताते चलें कि पहले ही गैस बिजली रासन की मंहगाई खकी मार झेल रहे आम लोगों पर जिस तरह सब्जी ने कहर बरपाया है अब तो रसोई भी सूनी हो गई!  

जो सब्जी एक किलो लेते थे वह पाव भर में ही काम चलाने को मजबूर हैं अगर आज के रेट आपको बतायें तो आप कहेंगे सब्जी की यह रेट लिस्ट पाकिस्तान की है पर शहीं साथियों यह हिन्दुस्तान क मे बिक रही सब्जी की रेट लिस्ट है जिसमें अगर कुछ हद तक सस्ता है वह है आलू जो 30 रूपये किलो है हरा धनियां और टमाटर अदरक लहसुन तो वीआईपी हो गया है इससे मिलने के लिये सब्जी की बड़ी दुकान तलासनी पड़ रही है हरा धनियां डबल सेंचुरी मार चुका है वहीं अदरक तो 240 पार कर तेहरा सतक लगाने को बेताब है साथियों टमाटर भी टैस्ट मैच की तरह खेल रहा है जो 140 पर पहुंच गया है!री मिर्च भी ताव में है वह भी 150 पर नांच रही है!लहसुन भी पीछे नहीं रहना चाहता वह भी तो 160 पार कर चुका है वहीं अन्य सब्जियों की बात करें तो लोकी य उरई बैगन कुंदरू भिंडी घुइयां नीबू बन्द गोभी कद्दू परवल आदि 40 रुपया से लेकर 80 रूपया किलो पहुंच गये हैं ! लोग कहते हर दाल रोटी खाओ प्रभू के गुण गाओ पर दाल का रेट सुनकर त़ो बेहाल हो रहे हैं क्या करें क्या खायें !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow