गेँहू की डंठल की आग से करीब छः लाख का नुकसान
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंधी का मजरा वीर सिंह नगर निवासी जमाहिर वेग पुत्र सफी वेग ने सुबह करीब 11 बजे अपने निजी खेत में खड़े गेंहू के डंठलों में टायर से आग लगा दी हवा तेज होने से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए काफी खेतो को कवर कर लिया जब इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई तो मजरों में चीख पुकार मच गई और लोग खेतो की ओर दौड़ पड़े तब आग दूसरे मजरे ईटा रोड़ा तक पहुच गई ईटा रोड़ा निवासी जलील वेग पुत्र गुलाब वेग के निजी नलकूप को आग ने अपने आगोश में ले लिया नलकूप में बनी हुई झोपड़ी धू धू कर जलने लगी वही रखे प्लास्टिक के 200 पाइप ,दो तख्त ,नलकूप का स्टार्टर , प्लास्टिक की लोरिंग में आग लगने से मोटर कुए में चली गई आग से जलील वेग का कम से कम 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया और पूरा मजरा भी जलने से बच गया ग्रामीणों ने आग मजरे तक न पहुचे इसके लिए खेतो को हल चलाकर बखरा तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया जलील वेग ने थाने पहुचकर जमाहिर वेग के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई इस विषय मे थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय का कहना है कि जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
इनसेट तीन साल पहले मजरा बलभद्र पुर में लगातार दो साल आग लगी थी जिससे पूरा मजरा जल गया था ग्रामीणों के घरों सहित पूरे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था तबसे ग्रामीण बहुत भयभीत है
What's Your Reaction?