सब्जियों पर महंगाई की मार, कैसे जीवन यापन करें गरीब

रोहित गुप्ता/सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना
उतरौला/बलरामपुर क्षेत्र मे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।सब्जियों के दाम 60 रुपए से लेकर 250 रुपए तक बेचे जा रहे हैं। आलम यह है कि इस महंगाई का असर सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है।जो लोग आधा किलो एक किलो की खरीदारी करने वाले लोग महंगाई के कारण अब लोग 100व 50ग्राम अदरक खरीद रहे हैं।महंगाई की हालत यह है कि 10 रुपए किलो मे बिकने वाली टमाटर अब 160 रुपए किलो तक पहुंच गया है इतना ही नहीं अदरक का दाम 280 रुपए किलो,हरा मिर्चा 100रुपए किलो, परवर 80 रूपए खीरा 160रुपए, धनिया पत्ती 250रुपए किलो ,तरोई 80 रुपए किलो बोड़ा 100 रुपए किलो लहसुन 160 रुपए किलो शिमला मिर्चा160 रुपए किलो ,नींबू 120 रुपए किलो, करैला 80 रुपए किलो, घुइया 80 रुपए किलो बैगन 60 रुपए किलो नेनूवा 60 रुपए किलो बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इसके चलते ईदुल अजहा त्यौहार फीका हो चला है एक तरफ जहां लोग मजबूरी मे ही सब्जी खरीद रहे हैं तो वही सब्जी के थोक और फुटकर विक्रेता व्यापारियों के मुताबिक अभी लोगों को और महंगाई झेलनी पड़ सकती है बताते चलें कि बारिश के कारण टमाटर के दाम में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।जिसके चलते गरीब व मध्यम वर्ग का रसोई बजट गड़बड़ा गया है।
What's Your Reaction?






