लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती में 25 मई को होने वाले मतदान को निष्पक्ष,स्वतंत्र , सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु आज पोलिंग पार्टियाँ होंगी रवाना

May 24, 2024 - 18:21
 0  14
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती में 25 मई को होने वाले मतदान को निष्पक्ष,स्वतंत्र , सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु आज पोलिंग पार्टियाँ होंगी रवाना

 बलरामपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचान आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशो के क्रम में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार की मौजूदगी में 1260 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां की तृतीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्य , मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती उपस्थित रहे।

तृतीय रेंडमाइजेशन के बाद पोलिंग पार्टियों को बूथ अलॉट हो गया है। रवानगी स्थल पर ड्यूटी प्राप्त करने के बाद ही मतदान कार्मिकों अपना पोलिंग बूथ जान सकेंगे।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्पोर्ट स्टेडियम पर पहुंचकर सभी ब्यावस्थाओ का जायजा लिया । उन्होंने रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग , पेयजल व्यवस्था , ड्यूटी वितरण , ईवीएम व वीवीपैट वितरण के लिए मेज व टेंट की व्यवस्था , वाहन पार्किंग व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया । उन्होंने पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी स्थल आदेश , ईवीएम व वीवीपैट व निर्वाचन पपत्र प्रदान करते हुए समय से रवाना करने के निर्देश दिये ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलो के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow