विद्युत पोल के तार से पेड़ के सहारे खेत के बाढ़ के तार में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत
अयोध्या हमारे जाना बाजार संवाददाता के अनुसार एलटी लाइन के विद्युत पोल के तार से पेड़ के सहारे खेत के बाढ़ के तार में उतरे विधुत करंट की चपेट में आने से 51 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे। सूचना स्थानीय पुलिस को लोगों ने दिया। मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेज दिया । जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के भैरोपुर टिकरा के मजरे फर्रैया मिश्र का पुरवा निवासी रामानंद यादव उर्फ पांचू यादव पुत्र मगरू उम्र 51 वर्ष रविवार की भोर में अपने ट्यूबवेल के पास स्थित खेत के पश्चिमी सिरे पर मौजूद आम के पेड़ के नीचे आम बीनने जा रहा था । वही खेत की फसल को जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बाड़ के तार की चपेट में आ गया । जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था । जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इसकी जानकारी परिजनों को होने पर मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे । मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों सहित परिजनों ने देखा कि खेत के पूर्वी किनारे पर मौजूद पेड़ के बीच से गुजर रही है । और 440 वोल्ट का विद्युत तार सटा हुआ है । इस पेड़ की डाल खेत में लगाए गए बाढ़ के तार पर बारिश के चलते पड़ी थी । जिससे विद्युत करंट बाढ़ में लगे तार में प्रवाहित हो रहा था । घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद, उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार प्रशिक्षु महिला दरोगा रिया कटियार, आरुषि पटेल सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया । वहीं जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव ,ग्राम प्रधान राममिलन ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी आदि जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया । मृतक के पत्नी कमला और इकलौता पुत्र सोनू यादव प्रदेश में है ।
What's Your Reaction?