पहले ही बरसात में खुला पालिका का ढोल का पोल
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) शनिवार को झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह हुए जल भराव की समस्याओं को निपटाने के लिए सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव की देखरेख में कर्मचारी दिन भर जुटे रहे। नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में जेडीसी बैंक के सामने बाजार की सड़क में दोनों तरफ की नालियों में जल भराव होने से गंदा पानी सड़कों में बहने लगा तथा कई दुकानों में बरसात का पानी घुस गया। इसी प्रकार पुराने बस स्टाफ के पास सज्जाद होटल के आसपास फुटपाथ तथा नालियां न बनने की वजह से जलवा की समस्या उत्पन्न हो गई। सगीर अंसारी, पप्पू पिंटू सचान आदि ने बताया कि बरसात के पानी के जल निकासी न होने की वजह से बरसाती पानी हम लोगों की दुकानों के भीतर घुस गया है। सूचना पाकर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार शुक्ला के निर्देशन पर सफाई कर्मचारी टूटी-फूटी नलियों से जल निकासी की व्यवस्था करने में जुट गए।
What's Your Reaction?