नाला खुदाई के दौरान शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

Jul 25, 2024 - 17:11
 0  61
नाला खुदाई के दौरान शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा माइनर के पानी का निकास 15 सालों से नालों की सफाई न होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है जिसके कारण खेतों में पानी भर जाता है पिछले बर्ष भी खेतों में पानी भर जाने के कारण माइनर से लगे हुए खेत खाली पड़े रहे और पचीपुरी कुदरा मौजा में खेतों में बुबाई नहीं हो पाई उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जे ई से नाला सफाई के लिए एक पत्र दिया तो उन्होंने नाले की सफाई हेतु जे सी बी मशीनों को भेजा लेकिन ग्राम के ही लोगों द्वारा मौके पर बिबाद करते हुए नाला नहीं खुदने दिया अगर नाले की इस बर्ष भी खुदाई नहीं हुई तो पिछले बर्ष की भांति इस बर्ष भी खेतों में पानी भर जाएगा और किसानों का अत्यधिक नुकसान होगा उक्त समस्या को लेकर ग्राम कुदरा खुर्द के किसानों ने दिन गुरुवार को तहसीलदार बीरेन्द्र गुप्ता को पत्र सौंपते हुए नाले की खुदाई के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की है इस दौरान सन्दीप कुमार अभिषेक प्रताप शिव कुमार देव गुर्जर लायक सिंह मानवेन्द्र सिंह साहिल सिंह आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow